🚩

उचित दूरी मास्क जरूरी
भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
जब बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें

फैमिली डॉक्टर की जगह आप अपना फैमिली किसान बनाएं जो बिना किसी फीस के आपको अनाज और सब्जी देगा इसका मूल्य आपको देना है ना की डॉक्टर की फीस , डॉक्टर के पास जाते हैं तो फीस भी देते हैं और दवाखाना पर जाकर दवाई का मूल्य भी देते हैं लेकिन यहां पर किसान आपसे केवल अनाज और सब्जी का मूल्य लेगा ना कि अपनी मेहनत की फीस तो हुई ना बात फायदे की |

आज हमको भागदौड़ की जिंदगी में एक ही समझने की आवश्यकता है कि हम केवल मौसमी और जो अपने यहां उत्पादित होती हैं उन्हें ही अपने खाने में ले लोगों की देखी देखा में बाहर से आने वाली सब्जी और बिना मौसम के फल की और ना भागे और अपने परिवार को भी इस फैशन से बचाएं आपने बहुत से लोगों से सुना होगा कि बासी खाना नहीं खाना चाहिए इन्हीं लोगों को आपने ब्रेड खरीदते और खाते देखा होगा |


क्या यह दोहरी बातें हैं जो हमको बताई जाती हैं लेकिन खुद उसका पालन नहीं करते ऐसा केवल वह लोग व्यापार के चलते करते हैं किसान जो फसल को पैदा करता है वह उसका MRP नहीं निर्धारित कर सकता लेकिन जो कंपनी इसे पैक करके बेंचती है वह उसकी एमआरपी निर्धारित करती है जिसमें वह कंपनी अपना मुनाफा जोड़ कर रखती है , अगर यही काम किसान करें तो हम ही सभी लोग उसका विरोध करते हैं लेकिन ऐसा करना अब हम सभी को बंद करना होगा और किसान हित में किसानो उसका सहयोग करना होगा

जब आप खाद बीज की दुकान पर जाते है दुकानदार बोलता है इससे कम का नहीं मिल पायेगा इतने की तो हमारी खरीद भी नहीं है लेकिन इसके बिपरीत जब हम अपने बाग़ से आम तोड़ कर मंडी ले जाते है तो पूछता है कि इसका उत्पादन करने में कितना खर्च मेहनत लगी तो वंहा पर उसका दाम व्यापारी लगाते है जो सरासर गलत है अब हम किसानो को अपना प्रोडक्ट खुद बेचने के लिए सेल्स एंड मार्केटिंग टीम बनानी होगी